एकात्मिक बालविकास सेवा योजना प्रकल्प अंतगर्त पालक मेळावा संपन्न

Akola News
0

एकात्मिक बालविकास सेवा योजना प्रकल्प अंतगर्त पालक मेळावा संपन्न
अकोला - एकात्मिक बालविकास सेवा योजना प्रकल्प शहरी परियोजना अकोला संभाग गवलीपुरा के अंतर्गत, दिनांक 28/4/2023 को बाल विकास परियोजना अधिकारी चेके सर एवं मुख्य सेवक सारिका चव्हाण इनके मार्गदर्शन में पहल के तहत पालक सभा का आयोजन किया गया।  

जिसमे पालक मिलन समारोह में  सोनाली कांबले और मुख्य सेविका सरदार मैडम, चव्हाण मैडम, देशमुख मैडम, राठौड़ मैडम तबड़े मैडम उपस्थित रही।  इस मेळावे में पालको को एक साथ जानकारी न देते हुए आवश्यक आयु वर्ग के अनुसार जानकारी दी गयी।  

एकात्मिक बालविकास सेवा योजना प्रकल्प अंतगर्त पालक मेळावा संपन्न

मेळावा के दौरान उपस्तिथो को खिलौने दिए गए तथा माता-पिता को बच्चों के साथ खेलने के लिए कहा गया और उस खेल के माध्यम से बच्चों के विकास के बारे में बताया गया।  

साथ ही आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य, स्वच्छता, भोजन सुरक्षित वातावरण की जानकारी भी इस अवसर दी गई। बैठक में बड़ी संख्या में पालको की उपस्तिथि रही व समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मेळावा को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top