जिसमे पालक मिलन समारोह में सोनाली कांबले और मुख्य सेविका सरदार मैडम, चव्हाण मैडम, देशमुख मैडम, राठौड़ मैडम तबड़े मैडम उपस्थित रही। इस मेळावे में पालको को एक साथ जानकारी न देते हुए आवश्यक आयु वर्ग के अनुसार जानकारी दी गयी।
मेळावा के दौरान उपस्तिथो को खिलौने दिए गए तथा माता-पिता को बच्चों के साथ खेलने के लिए कहा गया और उस खेल के माध्यम से बच्चों के विकास के बारे में बताया गया।
साथ ही आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य, स्वच्छता, भोजन सुरक्षित वातावरण की जानकारी भी इस अवसर दी गई। बैठक में बड़ी संख्या में पालको की उपस्तिथि रही व समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मेळावा को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया।