अकोला - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बालापुर में 9 मई को सुबह 10 बजे छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति कॅरियर कैंप का आयोजन किया गया है।
प्राचार्य एस.आर. ठोकरे ने जानकारी दी है की इस शिविर में विशेषज्ञ गणमान्य लोग मार्गदर्शन करेंगे।
बालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नितिन देशमुख द्वारा सुबह 10 बजे इस कैंप का उद्घाटन किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. रामेश्वर पुरी, जिला व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण अधिकारी जी.वी. चोपड़े, सहायक आयुक्त जिला कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग एल ठाकरे मौजूद रहेंगे। पंकज पाटिल, अभय पाटिल, विशाल नंदगावली, नीलेश देशमुख इस शिविर में छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
यह कक्षा 10वीं के बाद पाठ्यक्रम और रोजगार के अवसर, 12वीं कक्षा के बाद पाठ्यक्रम और रोजगार के अवसर, व्यक्तित्व विकास, आईटीआई प्रवेश और व्यवसाय के साथ-साथ छात्रवृत्ति योजना, ऋण योजना के बारे में जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
बालापुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शरद चंद्र थोकरे व पातुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संतोष भगत ने अपील की है कि इस शिविर का लाभ छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को उठाना चाहिए।