अकोला - कीचड़ मुक्त बांध-कीचड़ मुक्त शिवर' अभियान 15 जून तक चलेगा कलेक्टर नीमा अरोरा ने आज निर्देश दिए कि जल परियोजना से जमा कीचड़ को हटाने का कार्य शीघ्र किया जाए. इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि जिला परिषद के माध्यम से 61 कार्यों का बजट प्रस्तुत किया जा चुका है।
जिले में लागू होने वाले 'कीचड़ मुक्त बांध-कीचड़ मुक्त शिवर' अभियान के संबंध में कलेक्टर नीमा अरोड़ा की अध्यक्षता में समीक्षा की गई।
जिला जल संरक्षण पदाधिकारी हरिभाऊ गीते, उ0प्र0 जिला जलसंरक्षण पदाधिकारी राजेश गिरी, उ0प्र0 जिला जलसंरक्षण पदाधिकारी डीएस खांदरकर, जिला परिषद जलसंरक्षण पदाधिकारी एम. बी। काले, मृदा एवं जल संरक्षण अधिकारी आर.एन. ठोक और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
उपजिला जल संरक्षण अधिकारी राजेश गिरी ने जानकारी दी कि जिला परिषद द्वारा 61 कार्यों का बजट जिला जल संरक्षण अधिकारी को प्रस्तुत किया जा चुका है।
ये कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशासनिक स्वीकृति देकर इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को प्रति ब्रास ट्रांसपोर्ट सिस्टम का खर्चा देना होगा और उसके लिए भी बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए। उन्होंने गैर सरकारी संस्थाओं को भी काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।