छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति करियर कैंप का उपमुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन

Akola News
0

छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति करियर कैंप का उपमुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन
अकोला - अकोला व्यवसाय शिक्षा खंडेलवाल कॉलेज के ज्ञानसागर भोकारे , राष्ट्रमाता कॅ काउंसेलिंग सेंटर के निदेशक गजानन कोरे और एस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट के निदेशक सचिन बुरघाटे युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। 

एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला कौशल विकास रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र युवा शक्ति कॅरियर कैंप का आयोजन शुक्रवार , १२ मई को प्रातः १० बजे जिलाधिकारी कार्यालय अकोला के योजना हाल में किया गया है । 

इस शिविर में प्रख्यात विशेषज्ञ युवतियों को काउंसलिंग , रोजगार के अवसर , नई तकनीक और करियर के बारे में मार्गदर्शन करेंगे । 

शिविर का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री और जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से करेंगे , ऐसी जानकारी जिला कौशल विकास रोजगार और मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त डी . एल . ठाकरे ने दी । 

इस मौके पर सांसद संजय धोत्रे , विधान परिषद सदस्य व्यवसाय प्रशिक्षण शिक्षण व संचालनालय DYET महाराष्ट्र राज्य विधायक अमोल मिटकरी , किरण सरनाईक , वसंत खंडेलवाल , धीरज लिंगाड़े , विधानसभा सदस्य विधायक गोवर्धन शर्मा व रणधीर सावरकर मौजूद रहेंगे । 

साथ ही जिलाधिकारी नीमा अरोरा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार , शिक्षा अधिकारी ( मो . ) सुचेता पाटेकर , जिला सूचना अधिकारी डॉ . मिलिंद दुसाने भी मौजूद रहेंगे । 

इस कैंप में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ . शंकरलाल यह १० वीं और १२ वीं के बाद के पाठ्यक्रम , सीईटी और १२ वीं के बाद के विभिन्न पाठ्यक्रमों के और रोजगार के अवसर , व्यक्तित्व विकास , आईटीआई प्रवेश और व्यवसाय , फिर से शुरू की तैयारी , साक्षात्कार की तैयारी और नई तकनीक आधारित प्रशिक्षण रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेगा । 

जिला कौशल विकास रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र के के सहायक आयुक्त डी . एल . ने अपील की कि छात्र एवं अभिभावक इस शिविर का लाभ उठाएं ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top