अकोला जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने जागरूकता अभियान रथ को दिखाई हरी झंडी

Akola News
0

अकोला जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने जागरूकता अभियान रथ को दिखाई हरी झंडी
अकोला - जल संरक्षण व जल जागरूकता को लेकर जनभागीदारी बढ़ाने के लिए भारतीय जैन संघ के माध्यम से जिले में अभियान चलाकर जल जागरूकता पैदा की जाएगी। इस प्रचार रैली को विधान परिषद विधायक वसंत खंडेलवाल, अमोल मिटकरी व जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य सरकार द्वारा जलयुक्त शिवार एवं केन्द्र सरकार द्वारा जलजीवन मिशन योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण के कार्यों को क्रियान्वित किया जा रहा है। 

अभियान रथ के माध्यम से जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना की जानकारी प्रसारित की जाएगी। इस अवसर पर जल संरक्षण अधिकारी हरिभाऊ गीते, उपायुक्त गिरि, बीजेएस के जिला प्रधान सुभाष गड़िया, जिला अध्यक्ष किशोर बोथरा, महाराष्ट्र परियोजना प्रमुख अशोक पवार, विदर्भ समन्वयक नितिन राजवैद्य, जिला समन्वयक संदीप पैकराव, दीपक जैन, प्राचार्य जयंत बोबडे, विजय चौधरी, अमरीश पारेख, संजीव जैन, शीतल जैन, ममता जैन आदि मौजूद रहे।

झीलों के जीर्णोद्धार हेतु आवेदन-जल संरक्षण विभाग की अपील

देश भर में पानी का संकट दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और यह सभी का कर्तव्य है कि पानी का कम से कम उपयोग करें। 

जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा अविश्वसनीय हो गई है। साथ ही झीलों में लगातार गाद जमा हो रही है, इस संकट से निपटना है तो हर गांव को पानी के लिए आत्मनिर्भर बनने की योजना बनाना जरूरी है।

इसके लिए ग्राम पंचायतों और जल समितियों को समुचित प्रशिक्षण देकर, क्षेत्र में जल भंडार को गहरा करके, चौड़ीकरण से गाद को हटाकर जल भंडारण क्षमता में वृद्धि, उनकी स्थायी देखभाल और पानी की बर्बादी से बचने के लिए उचित वितरण की योजना बनाकर सशक्त बनाना आवश्यक है।

इन कार्यों या जिम्मेदारियों को लेने के इच्छुक ग्राम पंचायतों से मांग आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसके लिए https://bjsindia.org/mwsd लिंक पर आवेदन करें। नमूने के अनुसार आवेदन पूर्ण रूप से भरकर ग्राम पंचायत के लेटरहेड पर सरपंच, ग्राम सेवक के हस्ताक्षर व मोहर के साथ अपलोड किया जाना चाहिए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top