निर्दोषों पर न हो कार्यवाई की मांग को लेकर जेएसएस पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय

Akola News
0
निर्दोषों पर न हो कार्यवाई की मांग को लेकर जेएसएस पहुंची पहोंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय

अकोला - स्थानीय जन सत्याग्रह संगठन अकोट फाइल दो गुटों की लड़ाई के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर दस्तक दी जिसमें आसिफ अहमद खान फिरोज खान इरफान खान रियाज अहमद खान मोहम्मद राशिद सैयद इमरान मौजूद थे। 

निवेदन में बताया गया कि 2 मई को अकोट फाइल में दो विविध गुटों में पथराव बाजी कोई जिसे पुलिस ने नियंत्रण किया काबू किया पूरा मामला सुलझने ने के बाद पुलिस ने दोनों गुटों में से आरोपियों को उठाना शुरू किया और उन पर कार्रवाई करना शुरू निवेदन में बताया गया कि कुछ लोग ऐसे भी है जिनका इस घटना से कोई वास्ता नहीं है। 

और पुलिस को चाहिए कि कोई भी आरोपी किसी का नाम ले रहा हो या फिर पुलिस के पास में मौजूद वीडियो में कोई व्यक्ति दिखाई दे रहा हो तो उस शख्स की निष्पक्षता के साथ क्रिमिनल रिकॉर्ड के साथ छानबीन करके कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसी निर्दोष पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई ना हो कानून का डंडा न चले।

जन सत्याग्रह संगठन ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस झगड़े की कार्रवाई को रोक दिया जाए और पुलिस प्रशासन की पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया जाए और अकोट फाइल के सेंसिटिव परिसरों के अंदर सीसीटीवी कैमरे को लगाया जाए ताकि भविष्य में भी इस प्रकार की अगर कोई घटना घटती है तो उसमें प्रत्येक रूप से घटना को अंजाम देने वाले लोग सामने आ सके। 

और किसी भी समुदाय पर एकतरफा कार्रवाई ना हो सके निवेदन की प्रत तकनीकी रूप से पुलिस अधीक्षक को दी गई है जिसकी प्रत अकोट फैल थानेदार को भी सौंपकर पुलिस प्रशासन से निष्पक्षता के साथ जांच कर निर्दोष लोगो को छोड़ा जाए। इस प्रकार की मांग जन सत्याग्रह संगठन ने की।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top