आनेवाली 24 से बारिश का आगमन... पंजाब राव डख

Akola News
0
आनेवाली 24 से बारिश का आगमन... पंजाब राव डख

अकोला - सहकार महर्षि डॉक्टर अण्णासाहेब कोरपे जन्म शताब्दी के अवसर पर अकोला कृषि उपज मंडी द्वारा किसानों को मार्गदर्शन करने हेतु प्रसिद्ध हवामान पंजाब राव डख इनका व्याख्यान कृषि उपज मंडी के बाबा ग्रुप में आयोजित किया गया था।

जिसमें आने वाले 24 जून के बाद  विदर्भ में अच्छी खासी बारिश होंगी एवं पूरे महाराष्ट्र में फसल अच्छी रहेंगी इसके कारण किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है इस प्रकार की बात किसानों को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध हवामान तज्ञ पंजाबराव डख द्वारा कही गई।  

आनेवाली 24 से बारिश का आगमन... पंजाब राव डख
वही किसानों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने का भी आवाहन भी उनके द्वारा किया गया साथ ही साथ बिजली गिरने के पहले ली जाने वाली खबरदारी, उपाय योजना खबरदारी लेनी चाहिए  बारिश  का अंदाजा कैसे लगाया जाता है हर साल का अंदाजा कैसे लगाया जाता है । 

आनेवाली 24 से बारिश का आगमन... पंजाब राव डख
इसके अलावा अन्य किसानों के मुद्दों पर मार्गदर्शन किया जिसमें सैकड़ों प्रमुखता से उपस्थितथे। इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति के रूप में अकोला वाशिम जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर संतोष दादा तथा प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष सुभाष डॉक्टर सुभाष चंद्र कोरपे संचालक अंबादास तेलगोटे कृषि उपज मंडी के सभापति शिरिष धोत्रे उपसभापति ज्ञानेश्वर मसल्ले तथा समस्त संचालक मंडल के सदस्य मंच पर उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top