बता दे की जोधपुर रेलवे थाना के थानेदार राजू राम बक्कल नंबर 224 को फोन के माध्यम से बांद्रा रेलवे थाने अमलदार घोगड़े द्वारा गुमशुदा युवती का नाम पायल देवीसिंह सोलंकी उम्र 17वर्ष निवासी बास, सूरसागरपुर, जोधपुर, राजस्थान गुमशुदगी की जानकारी एवं बांद्रा रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र में उसकी मोबाइल लोकेशन के अनुसार ठाणे के अधिकारी घोगड़े ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बांद्रा लोहमार्ग के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार तत्काल उक्त लड़की की सूचना बांद्रा की क्राइम डिटेक्शन टीम को दी।
रेलवे स्टेशन मीनल सव्यसाची गिरी बक्कल नंबर 2979. मीनल गिरी ने तलाशी की जानकारी दी। जब उक्त लड़की की टावर लोकेशन की तकनीकी विधि से जांच की गई तो उसने उक्त लड़की को बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लॉट नंबर 1 पर पाया।
जिसके बाद वरिष्ठों के आदेशानुसार उक्त बालिका के माता-पिता एवं जोधपुर रेल पुलिस को माता-पिता की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।
इस घटना को मीनल सव्यसाची गिरी, पठान, वारेकर, खटके द्वारा दिया गया। जिसके चलते माता-पिता ने उक्त लड़की को सकुशल बरामद करने के लिए मुंबई लोहमार्ग पुलिस स्टेशन को धन्यवाद दिया।