अकोला - आजकल की दिखावटी जीवनशैली, प्रगति की अंधी दौड़ और अन्य से आगे निकलने की होड़ ने इंसान के जीवन को इतना तनावग्रस्त कर दिया है की युवावस्था में हार्ट अटेक, डायबिटीज सेरेब्रल हिमोरेज जैसी अनेकों बिमारियों का प्रमाण बढ़ रहा है डॉक्टर्स भी इससे अछूते नहीं हैं विगत दिनों कई युवा डॉक्टर्स की असमय मृत्यु हुई।
इसे देखते हुए अकोला नीमा शाखा द्वारा अपने सदस्यों हेतु लोटस हाॅस्पीटल के सौजन्य से डाॅक्टर्स हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप का शुभारंभ धन्वंतरि पूजन के साथ किया गया तभी आयोजन की सार्थकता पर बोलते हुए प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ आनंद चतुर्वेदी ने उपरोक्त बात कही।
कैंप में सभी डॉक्टर्स के रक्त की विभिन्न जांच जैसे CBC, HbA1c , Lipid profile, Thyroid Profile, LFT, Uric acid, Vit D, Creatinine, PSA आदी जांच की गई।तथा हरेक डॉ के हार्ट की 2D ECO, TMT की जांच होगी। ये एक प्रकार शरीर की विभिन्न प्रणालियों की संपूर्ण जांच होगी।
जिससे सभी आनेवाले खतरे को भांपकर अपने जीवनशैली में बदलाव कर सकेंगे उपाय कर सकते हैं और सतर्क हो सकते है।
शिविर में तकरीबन १०० डॉ ने अपनी जांच कराई। इतने बहुउपयोगी शिविर के सूत्रधार डॉ तुषार चरखा व डॉ आनंद चतुर्वेदी थे।
डॉ तुषार चरखा ने कहा तीन माह बाद फिर ऐसा ही बहुउपयोगी शिविर भाग २ आयोजित किया जाएगा ।
कैंप में डॉ अंबरीश खटोड़ सर, डॉ सुमित अग्रवाल सर, डॉ तुषार चरखा सर, डॉ प्रीति चरखा मैडम , डॉ खटोड़ मैडम ने बहुमूल्य सहयोग व सेवाएं दी। नीम अकोला अध्यक्ष डॉ पंकज गुप्ता, सचिव डॉ गणेश बेलोकार कोषाध्यक्ष डॉ जुगल चितलांगे ने सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किये ।
शिविर में नीमा के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुलकर्णी सर, डॉ साधना कुलकर्णी मैडम , डॉ दिनेश राठी, डॉ कविता राठी, डॉ वर्षा बड़गुजर, डॉ सीमा वाकचवरे, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ सुनील जाधव आदी उपस्थित थे।
डॉ आनंद चतुर्वेदी ने शिविर की सफलता हेतु लोटस हाॅस्पीटल, सभी मान्यवर डॉक्टर, फार्मास्युटिकल, नीमा पदाधिकारियों और डॉक्टर का आभार व्यक्त किया।