अकोला - कजाकिस्तान ( 15 जुलाई ते 29 जुलाई में होने वाली जूनियर एशियन चैम्पियनशीप के लिए अकोला क्रीड़ा प्रबोधनी की स्टार बाक्सर पलक झांबरे ने फाइनल में हरियाणा बाक्सर को हराकर भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली।
दारियाना के ( रोहतक ) में आयोजित राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पलक ने यह सफलता हासिल की अनिवासी क्रीडा प्रबोधिनी में प्रशिक्षण ले रही पलक जूनियर एशियन चैम्पियनशीप में देश को रजत पदक दिला चुकी, कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अकोला को पदक दिला चुकी पलक से एशियन चैम्पियनशीप मे स्वर्ण पदक की आशा जताई जा रही है।
बता दे की प्रभात कीइस से 10 वी में 95 % से पास किया इसी पर्व राष्ट्रीय विजेता के साथ एशियन में रजत पदक विजेता पलक की सफलता पर जिलाधिकारी नीमा अरोरा, क्रीड़ा कमीशनर सुहास दिवसे क्रीड़ा पीठ प्रमुख सुहास पाटिल, व क्रीडा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों ने शुभकामनाएं दी ' व जिला क्रीडा अधिकारी तथा बाक्सिंग कोच सतीशचंद्र भट व उनके , सहयोगी टीम ने पलक को शुभकामनाए दी।